POCO ने लॉन्च किया कम कीमत वाला फ़ोन, शानदार फीचर्स देखकर आप भी हो जायगे हैरान
News 24Hours hub: इस फ़ोन को लोगो ने खूब पसंद भी किया,POCO ने भारतीय बाजार में अपना सी-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम POCO C55 है. यह फोन Redmi 12C का रिब्रांडेड वर्जन है. POCO C55 में 5000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा और बड़ी स्क्रीन मिलती है. फोन MediaTek Helio G85 द्वारा संचालित होता है. फोन के डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है, और इसकी बॉडी लुक भी बहुत सुंदर है
Price in India
भारत में POCO C55 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. स्मार्टफोन 6GB + 128GB वैरिएंट में भी रीटेल होता है जिसकी कीमत देश में 10,999 रुपये है. बता दें,POCO C55 की पहली सेल 28 फरवरी को फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी. HDFC, SBI और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
POCO C55 के फीचर्स
POCO C55 में 60Hz रिफ्रेश रेट, 500निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी मिलता है. फोन MediaTek Helio G85 द्वारा संचालित होगा. फोन Android 12 पर चलेगा.
POCO C55 कैमरा
POCO C55 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
POCO C55 Battery लाइफ
POCO C55 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी स्लॉट मिलता है. फोन में IP52 रेटिंग भी है जो इसे स्प्लैश-प्रतिरोधी बनाती है. फोन का वजन सिर्फ 192 ग्राम है. फोन को तीन कलर (पावर ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू) में लॉन्च किया गया है.