iPhone 15 की नई सीरीज लॉन्च होने जा रही है जाने रेट और फीचर्स
जिसमे बताया जा रहा है की iphone 15 सीरीज में कुछ बदलाव किये गए है जिसमे iphone 15 को 8 gb रेम के साथ लॉन्च किया जायेगा।
News 24Hours Hub: इस फ़ोन के लोग दीवाने है Apple हर साल की तरह इस साल भी अपना नया आईफोन सीरीज को पेश करेगा. जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजर है इस साल iPhone 15 Series को लॉन्च किया जाएगा. सीरीज के प्रो मॉडल्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.
एप्पल का आगामी आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम से लैस होगा. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई. macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाला iPhone 15 रैम की 'कैपेसिटी और स्पेसिफिकेशन्स को टक्कर देगा.'
iPhone 15 में होगी 6GB RAM की एन्ट्री
बता दें, आईफोन 14 प्रो मॉडल 6जीबी रैम से लैस आते हैं. हालांकि, स्टेंडर्ड आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन के 6जीबी रैम पर बने रहने की उम्मीद है, लेकिन इसे तेज रैम में अपग्रेड किया जा सकता है, जैसा कि पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल आए थे.
चला सकेंगे कई ऐप्स एक साथ
बढ़ी हुई रैम एक बार में बैकग्राउंड में अधिक एप्लिकेशन चलाने के लिए सक्षम करके आईफोन पर मल्टीटास्किंग का लाभ उठा सकती है. रैम अपग्रेड से आईफोन 15 प्रो मॉडल के लिए अपेक्षित ए17 बायोनिक सीपीयू के साथ समग्र प्रदर्शन में सुधार होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज इस साल सितंबर में एक प्रेस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. पिछले महीने बताया गया था कि आईफोन 15 प्रो मॉडल में आईफोन 14 प्रो मॉडल की तुलना में अल्ट्रा-थिन, कव्र्ड बेजल्स होंगे.