News24hourshub

Moto G73 5G: धांसू लुक के साथ Motorola करेगा अपना नया फोने लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

अगर आप कोई नया फोन कम  पैसो में खरीदने की सोच रहे हैं भारत में मोटोरोला का नया फोन आ रहा है. इस Moto 5G  फोन की लॉन्चिंग 10 मार्च को है, और इसकी कीमत बेहद कम बताई जा रही है
 | 
moto g73 5Gg  lonching

News 24Hours Hub: मोटोरोला लगातार नए-नए फोन को लॉन्च कर रहा है, और अब एक बार फिर नया स्मार्टफोन भी आने के लिए तैयार है. यहां बात हो रही है कंपनी के Moto G73 5G  को 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स बताए जा रहे है. आने वाले मोटोरोलो G73 5G को 6.5 इंच के फुल HD + IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz के साथ धांसू लुक में पेश किया जाएगा.

फोन में G73 5G ऑक्टा-कोर और MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर 2.2GHz दिया जाएगा. इसमें एक IMG BXM-8-256 GPU होने की उम्मीद है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि अल्ट्रा पिक्सल तकनीक के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए मोटोरोला के आने वाले फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.

चार्जिग के लिए फोन में 30W टर्बोपावर चार्जर दिया जा सकता है, जो कि 5000mAh बैटरी के साथ आएगा. और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 13 5G बैंड के लिए भी सपोर्ट मिलेगा.

दमदार फोन को मिलेगी टक्कर

Moto G73 5G को ग्लोबल लेबल पर 300 यूरो की कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि कई रिपोर्ट और अफवाहों की मानें तो भारत में ये फोन 20,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया जा सकता है.

अगर ये बात सच साबित होती है, तो इसका मतलब आने वाला ये फोन भारत में मौजूद Realme 10 Pro, Xiaomi Redmi Note 12 और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G जैसे पावरफुल फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है.