News24hourshub

जानें किस तरा AC करेगा बिजली में बचत, इन 4 कामो को करने से बिजली की होगी बचत

गर्मियों में AC की जरूरत  बहुत अधित पड़ती है। जिसके चलते बिजली का बिल बहुत अधिक आने की सम्भावना होती है।  AC में इन 4 सेटिंग को करके आप काफी हद तक राहत पा सकते है। इससे बिजली की खपत भी बिलकुल कम होगी।
 | 
AC

News 24Hours Hub: गर्मियों में लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। और गर्मिया खत्म होने के बाद इसका इस्तेमल करना बंद कर देते है। जिसके चलते एयर कंडीशनर की लाइफ कई हद तक कम हो जाती है। यदि आप एयर कंडीशनर को यूज़ नहीं करते तो वह खराब होना शुरू हो जाता है। ज्यादातर लोग इसे गर्मी के सीजन में ही इस्तेमाल करते है। लेकिन ऐसे नहीं करना चाहिए, इससे आपका कंडीशनर खराब भी हो सकता है। इस स्तिथि में वह आपकी बिजक्ली की जमकर खपत भी करता है। आज हम उन 4 कामो के बारे में जानते है। जिनके चलते आपका कंडीशनर सही रहेगा। 

 क्लीनिंग करवानी बेहद जरूरी है 

आपको हर सीजन में AC की क्लीनिंग करवानी जरूरी है। और गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले आपको इसकी रिपेयर करवा लेनी बेहद आवश्यक है। इसे सीजन से साफ भी करवा लेना जरूरी है। इससे फ़िल्टर से गन्दी मिटी बहर आ जाएगी। 

हमेशा Gas लीकेज चेकिंग करना जरूरी है 

कई कंडीशनर में गैस लीक हो जाता है जिसके चलते हानि का सामना भी करना पड़ सकता हां और इससे AC ढंग से कूलिंग भी नहीं दे पता। ऐसा होना से आपका AC बिजली की खपत भी अधिक करने लग जाता है। और रूम को ठंडा भी नहीं कर पता। 

कूलेंट का लेवल कैसे चेक करे 

कूलेंट लेवल चेक करवाना बहुत ही जरूरी है अगर इसका लेवल कम हो जाता है तो  कूलिंग में समस्या आने  लग जाती है। जिसके चलते लेंट लेवल को चेक करवाना बेहद जरूरी है। और इससे आपकी बिजली की खपत भी कई हद तक कम होगी। 

 जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद ही जरूरी
 
एयर कंडीशनर की बेहतरीन कूलिंग के लिए जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद आवश्यक मानी जाती है। इसकी वजह से एयर कंडीशनर बेहतर तरिके से रूम को ठंडा रखता है। भारत में AC का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। जिसके ;चलते भारत में इसकी डिमांड खूब है। अगर जेट स्प्रे क्लीनिंग ना हो तो इससे एयर कंडीशनर को कूलिंग करने में काफी दिक्कत आ सकती है