WTC Final: इस दिग्गज ने किया खुलासा, ये टीम अपने नाम करेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है. मैच के आखिरी दिन से पहले ही फाइनल में जाने की जगह बना ली थी.
News 24Hours Hub, New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है. इस चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम सामने आते ही पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने विजेता के नाम का ऐलान कर दिया है.
इस दिग्गज ने बता दिया विजेता का नाम
एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के नाम का खुलासा किया है. उनसे जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है ओवल में होने वाले फाइनल में कौन जीत सकता है तो आमिर ने जवाब में कहा कि मुझे लगता है भारत के पास यह फाइनल जीतने का एक सुनहरा मौका है.
दूसरी बार WTC फाइनलिस्ट में आया भारत का नाम
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था लेकिन इस बार भारतीय टीम इसको जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2023 के जून महीने में लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया टीम की आपस में भीड़त होगी.
WTC फाइनल से पहले कोहली के मचाया गदर
भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को शाम से खेली पारी में 3 साल से भी ज्यादा शतक के सूखे को खत्म करते हुए अपना 28वां शतक पूरा कर लिया है. इस पारी में कोहली ने नाथन लियोन के खिलाफ एक रन लेकर 241 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और शतक बनाने तक सिर्फ पांच चौके ही लगा पाए थे. कोहली ने इस मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया है.