News24hourshub

महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची,आयरलैंड को 5 रन से हराया

भारत ने आयरलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है
 | 
india

News 24Hours Hub:भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दो के अपने आखिरी लीग मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया. 

नतीजा  

आयरलैंड की टीम को ये मैच जीतने के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन आयरलैंड की पारी के 8.2 ओवर ही हो पाए, जिसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच आगे नहीं खेला जा सका. आयरलैंड की टीम डकवर्त लुइस नियम से पांच रन पीछे थी और इसलिए उसे हार मिली.

समृति की तेज पारी 

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधानाने सबसे ज्यादा 87 रन का योगदान दिया. उन्होंने 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. मांधना ने शेफाली के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन बनाए.

सेमीफइनल में जगह पकी 

टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप 2023  का आगाज किया था. लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 11 रन से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच एक तरह से करो या मरो वाला था. टीम इंडिया इस मैच में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

भारत की प्लेइंग 11 

हरमनप्रीत कौर  शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष  पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।हरमन टीम की कप्तान रही 

आयरलैंड की टीम 

आयरलैंड : लौरा डिलेनी एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जार्जिना डैमप्सी,अच्छी टीम होने के बाद भी आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।