News24hourshub

आज Virat Kohli रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय बल्लेबाज

आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है.

 | 
virat

News 24Hours Hub, New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला चल रहा है. आज टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम एक ओर खिताब कर सकते हैं, ऐसा करते ही यह क्रिकेट के महान बल्लेबाज बन जाएंगे और इतिहास भी रच देंगे. 

आज विराट कोहली रचेंगे बड़ा इतिहास 

विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अगर एक शतक लगा पाते हैं तो वह इतिहास रचते हुए एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

अगर विराट कोहली आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक शतक जड़ने में सफल हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ पहुंच जाएंगे. अभी तक विराट कोहली और सुनील गावस्कर 8-8 शतकों के साथ संयुक्त रूप से इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपना नाम बना रखा हैं.

कोहली बनेंगे वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज

अगर किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक लगा दिया तो वह सुनील गावस्कर को भी टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले में पछाड़ देंगे. विराट कोहली के ऐसा करने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 टेस्ट शतक जड़ देंगे. अभी तक अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने की बात करें तो ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही है.

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में 112 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

इतिहास में लिखा जाएगा कोहली का नाम

फिलहाल आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिकी पोंटिंग ने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है.

आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,322 रन बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर -11 शतक
2. सुनील गावस्कर  -8 शतक
3. विराट कोहली  -8 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) -100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) -75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) -71 शतक

4. कुमार संगाकारा  (श्रीलंका) -63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) -62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) -55 शतक