News24hourshub

Virat Kohli: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किंग कोहली को दिया गुरमंत्र और कह दी ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक बहुत ही महत्वपूर्ण सलाह दी है. हाल ही में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, इस खराब प्रदर्शन की वजह से विराट लोगों के बहुत सारे सवालों का शिकार बन गए हैं. 

 | 
virat kohli

News 24Hours Hub, New Delhi: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के घातक बल्लेबाज किंग कोहली के लिए आईपीएल 2023 अभी तक बेहद जबरदस्त चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर अब विराट कोहली अपनी एक धीमी पारी की वजह से लोगों के सवालों का शिकार बन गए थे. फैंस चाहते है कि कोहली हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और ऐसे में कहा जा रहा है कि कोहली का आखिर तक खेलना सही रहा है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को एक ऐसी सलाह देते हुए कहा है कि अच्छी शुरुआत करने के बाद उन्हें दूसरे बल्लेबाजों की चिंता न करते हुए अपनी पारी को तेज गति से आगे बढ़ाना चाहिए.

रवि शास्त्री ने विराट को दी अहम सलाह

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के पिछले मुकाबले में पारी को संवारने के लिए एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी की. उन्होंने 46 गेंद में 55 रन बनाये लेकिन बाद में उनकी बल्लेबाजी की आलोचना हुई क्योंकि इससे टीम ने लगभग 20 रन कम बनाए.

शास्त्री से जब ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम में इस बारे में पूछा गया कि क्या आरसीबी की लचर बल्लेबाजी के कारण कोहली आखिर ओवरों तक बल्लेबाजी के लिए मजबूर हुए, तो उन्होंने कहा कि भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को दूसरे बल्लेबाजों की चिंता नहीं करनी चाहिए.

रवि शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपना बयान देते हुए कहा है कि एक बार जब आप जिस रफ्तार में एक लय हासिल कर लेते हैं तो अपने खेल को कभी भी नहीं बदलने देना चाहिए, दूसरों के बारे में कभी ज्यादा सोचकर चिंता नहीं करनी चाहिए. विराट आप के लिए यही मेरा संदेश होगा कि आप अपना काम करने दें.

टी20 मैच में आपको ज्यादा अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत नहीं होती. अगर आप अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं तो अपने तरीके से बल्लेबाजी करते रहें. इसका अच्छा उदाहरण फिल साल्ट था. आपने देखा कि उसने किस तरह से बल्लेबाजी की. एक बार जब उसने लय हासिल कर ली तो फिर उसे जाने नहीं दिया.'

फिल साल्ट की ऐसे की तारीफ

पूर्व हेड कोच शास्त्री ने साल्ट की 45 गेंद में 87 रन की मैच जिताने वाली पारी का जिक्र करते हुए कहा है कि 'इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव हट चुका है. चाहे मार्श हो या रूसो, वे भी पूरी आजादी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी रहे थे. विराट को भी कुछ ऐसा ही दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. अगर उसने लय हासिल कर ली है तो कभी भी अपनी गति की चाल न बदलें.'