Virat Kohli: 3 साल से विराट इस खास पल के लिए रहें हैं तरस, अब लिया महाकाल के दर का सहारा
News 24Hours Hub: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म ही रहा है. इस सीरीज के बीच विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए दरबार में पहुंचे हैं.
महाकाल के दर पहुंचे विराट-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्माशनिवार सुबह उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे. विराट ने पत्नी के साथ सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया. दर्शन के बाद अनुष्काने कहा की महाकाल मंदिर आकर अच्छा लगा और वो जब भी इंदौर आएंगी, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी जरूर आएंगी.
माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष की माला
विराट कोहली इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर चन्दन का बड़ा त्रिपुण लगाकर धोती सोला पहने हुए नजर आए. इससे पहले, नए साल की शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे थे. इसके बाद वे आनंदमई आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की थी.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Anushka Sharma & Cricketer Virat Kohli visit Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/NKl8etcVGR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2023
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी
विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश में आया था. इस मैच के बाद वह एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ सके हैं. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो विराट कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है. विराट कोहली ने इस सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 111 रन ही बनाए हैं.