News24hourshub

आज आईपीएल में होंगे दो बड़े मुकाबले, दो बड़ी टीमों में के बीच होने वाला है ये बड़ा मुकाबला

आज आईपीएल में दो चैम्पियन टीम आपस में भिड़ेगी, आज चेन्नई का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, लोगों को इस मैच का बेसबरी से इंतजार है। 
 | 
rohit

News 24Hours Hub, New Delhi: आईपीएल अब अपने अंतिम चरण में पहुँचता जा रहा है, जिससे पॉइन्ट टेबल का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है, और आज आईपीएल इतिहास में दो बड़ी सफल टीमों के बीच मैच होगा, यह सीजन का 49 मैच होगा, लोग इस मैच का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है, यह मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा, आज आईपीएल में दो मैच खेले जाने है ,और दूसरा मैच बैंगलोर और दिल्ली के बीच  खेला जाएगा, दोनों मैच बड़े ही रोमांचक होने वाले है, पहला मैच धोनी के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, और वही दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।  

दूसरा मैच हो सकता है रद 

आईपीएल में आज दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा, यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह मैच बारिस से धूल सकता है, मौसम विभाग के मुताबिक आज हवा 16 km की रफ़्तार से चलेगी, जिससे बारिस होने की संभावना बहुत कम है, और आज का तापमान 27 से 41डिग्री रहने की संभावना है, जिसके चलते यह मैच बारिस से पूरी तरह नहीं धुलेगा।

मुंबई और चेन्नई

आज आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है, यह मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, आईपीएल में इन दोनों टीमों ने ही सबसे ज्यादा बार आईपीएल का ख़िताब जीता है, यह मैच दोनों टीमों के लिए जितना बहुत जरुरी है, दोनों टेमो के बिच अब तक 37 मैच खेले गये है, जिसमें से मुंबई से 21 है और चेन्नई ने 14 जीते है। 

धोनी और रोहित पर होगी नज़र 

इस मैच में इंडिया टीम के दो बड़े स्टार नज़र आने वाले है, इस मैच में इंडिया टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और धोनी पर होगी, मुंबई अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है, इस आईपीएल में धोनी कही भी है, उनके फैंस सभी जगह देखने को है, यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह धोनी का आखरी सीजन होगा। 

दूसरा मैच 

आईपीएल के दूसरे मैच में विराट कोहली पर सबकी होगी, विराट कोहली काफ़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है, इस सीजन विराट कोहली की टीम ने काफ़ी अच्छा पर्फोर्मंस किया है और प्लेऑफ की रेस में भी बरक़रार है, विराट कोहली के आलावा फाफ डुप्लेसी ने अच्छी बैटिंग है, बैंगलोर अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है, दिल्ली इस सीजन पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है, जिसके चले बैंगलोर के लिए ये मैच जितना और भी आसान हो जाएगा, सिराज भी इस साल अच्छी फॉर्म में चल रहे है, इसके अलावा मैक्सवेल भी बहुत अच्छा खेल रहे है, आज दोनों मैचों में बड़ा ही रोमांच आने वाला है, लोग इन मैचों का खूब आनद उठायेगे, सभी टीमों के लिए ये मैच जितना बहुत जरुरी है, सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में कायम है।