News24hourshub

IND vs AUS: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने खुद ही अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, कप्तान कभी नहीं करेंगे 'माफ'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी  पूरी तरह से फ्लॉप रहा है.  इस खिलाड़ी का आगे वाले मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है.

 | 
IND vs AUS

News 24Hours Hub: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है. इस दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत अपने नाम कर ली है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. वहीं, पहले टेस्ट मैच की तरह भारतीय टीम का एक बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है. 

इस खिलाड़ी ने अपने हाथों किया अपने करियर का कतल 

दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी, लेकिन वह इन टेस्ट मैचों की तीनों की पारी में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए. केएल राहुल का ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वह टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं, लेकिन वह अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

लगातार तीसरी पारी में हुए फ्लॉप 

केएल राहुल दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 41 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया, वहीं एक छक्का जड़ा. वहीं, दूसरी पारी में केएल राहुल 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे.

इससे पहले नागपुर टेस्ट मैच में भी वह टीम पर बोझ साबित हुए थे. केएल राहुल इस मैच में केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. राहुल ने इस दौरान 71 गेंदों का सामना किया और एक चौका जड़ा था.

टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त 

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरा टेस्ट मैच भी जीत कर अपने नाम कर लिया है. दिल्ली टेस्ट भी टीम इंडिया ने 3 दिन में ही समेट दिया था. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दिन 263 रन बना लिए थे.

भारतीय टीम दूसरे दिन दस विकेट गवांकर 262 रन ही बना पाई. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए सिर्फ 115 रन ही बनाने थे, जिसे टीम इंडिया 4 विकेट गंवाकर जीतने में सफल हुई है.a