भारत के इस खिलाड़ी को कर लिया गिरफ्तार, 60 कंपनियों से करोड़ों का घोटाला करने का लगा आरोप
भारत के जिस खिलाड़ी पर ठगी का आरोप लगाया गया है वो खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रहा है.
News 24Hours Hub, New Delhi: क्रिकेटरों के साथ बहुत बार ठगी और घोटाला होता देखा गया है, लेकिन इस बार एक क्रिकेट पर ही 60 कंपनियों ने करोड़ों रुपयों की ठगी करने का आरोप लगा दिया है. ये खिलाड़ी खुद को आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी का पीए बनकर ठगता रहा था. मुंबई साइबर सेल ने 28 साल के एक क्रिकेट को गिरफ्तार कर लिया है.
भारत के इस खिलाड़ी को किया गिरफ्तार
नागराज बुदुमरु नामक खिलाड़ी को मुंबई साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि नागराज बुदुमरु ने सीएम का नाम लेकर ठगी को अंजाम दिया और इस तरीके से उसने 60 कंपनियों को अच्छा चूना लगा दिया है. आपको बात दें कि नागराज बुदुमरु आंध्र प्रदेश का पूर्व रणजी खिलाड़ी है.
करोड़ों की ठगी करने का लगा आरोप
नागराज बुदुमरु ने इलेक्ट्रोनिक उपकरण बनाने वाली एक कंपनी से मुख्यमंत्री मोहन रेड्डी का नाम लेकर 12 लाख रुपये लिए थे. नागराज से इस तरीके से करीब 60 कंपनियों को 3 करोड़ रुपये का चूना लगाया. अब नागराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को नागराज बुदुमरु के बैंक अकाउंट से 7 लाख से ज्यादा रुपये मिले है. तकरीबन 30 केस नागराज के ऊपर है और पुलिस अब हर मामले के गहनता से जांच कर रही है.
साइबर क्राइम के डीसीपी ने कही ये बड़ी बात
साइबर क्राइम के डीसीपी डॉ बालसिंग राजपूत ने कहा, 'शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम ने ट्रांसफर किए गए पैसों को ट्रैक किया जिसे स्पॉन्सरशिप के रूप में दिया गया था. सारे मनी ट्रेल बुडमुरु की ओर इशारा कर रहे थे और हमने श्रीकुलम जिले के यावरिपेट्टा स्थित उसके गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया.'