IPL 2023 से पहले इस घातक खिलाड़ी ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा
IPL 2023 से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने इस ब्यान से सभी के होश उड़ा दिए है. इन्होंने अपने बयान के माध्यम से अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
News 24Hours Hub, New Delhi: इस साल IPL 2023 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च से खेला जाने वाला है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की IPL चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
इन सब बातों के चलते न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर विल सोमरविले ने घोषणा कर दी है घरेलू सीजन के समाप्त होते ही क्रिकेट के सभीपारूपों से संन्यास ले लेंगे. विल सोमरविले ने तीन सालों (2018 और 2021 के बीच) में न्यूजीलैंड की तरफ से छह टेस्ट खेले है और इन छह मुकाबलों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हुए है.
विल सोमरविले अपने ब्यान के माध्यम से कहते हैं कि ‘मैंने 30 साल की उम्र में एक बेस्ट प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने के बारे में किसी वक्त जितना सोचा था, मैंने अब उससे कई गुणा ज्यादा हासिल कर लिया है. मैंने 9 सीजन प्रोफेशनल तरीके से खेले हैं और इसके हर मिनट को एंजॉय और अपना कर्तव्य समझकर बहुत प्यार किया है.'
इस घातक क्रिकेटर ने उड़ाए सभी के होश
विल सोमरविले ने सात विकेट अबु धाबी में डेब्यू टेस्ट में हासिल किए थे, जिस कारण से न्यूजीलैंड ने पकिस्तान को 123 रनों से हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया था. विल सोमरविले एक शानदार और पूरे खूंखार अंदाज वाला खिलाड़ी है. विल ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के खिलाफ दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.
विल सोमरविले ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2004-05 में ओटागो के लिए किया था. विल सोमरविले अपना आखिरी मैच 1 से 4 अप्रैल तक नेल्सन में सेन्ट्रल स्टैग्स के खिलाफ खेलेंगे. विल सोमरविले ने अभी तक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 156 विकेट हासिल कर लिए हैं.
अचानक कर दी संन्यास की घोषणा
विल सोमरविले एक शानदार ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हैं। यह अपने करियर का आखिरी मैच 1 से 4 अप्रैल तक खेलेंगे. हम आपको बता दें कि IPL 2023 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की IPL चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभालेंगे। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सफल टीमों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर आती है. चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 4 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि मुंबई इंडियंस टीम ने 5 बार IPL चैम्पियन को अपने नाम करने का खिताब हासिल किया है.