News24hourshub

महिला प्रेमियर लीग के फाइनल में पहुँची ये दो टीमें, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा ये फाइनल मैच

WPL के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें मिल गई है, फाइनल मैच दिल्ली और मुंबई के बीच में होगा, मुंबई ने एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पकी की। 
 | 
wpl

News 24Hours Hub: मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह पकी कर ली है,   साइवर ब्रंट ने 72 रन की बहतरीन पारी खेली, वोंग ने 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, इसके साथ हैट्रिक भी अपने नाम की और महिला प्रेमियर लीग की यह पहली हैट्रिक भी थी, मुंबई ने 4 विकेट खोने के बाद 182 रन बनाए,  यूपी की टीम केवल 110 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गयी। 

मुंबई फाइनल में पहुंची 

यूपी को हराकर मुंबई फाइनल में पहुंची, यूपी का इस मैच में बहुत ही ख़राब खेल रहा, उनकी फील्डिंग भी फ्लॉप रही, यूपी की तरफ से नवगिरे ने ही सबसे ज्यादा 43 रन बनाये , उन्होने 27 गेंदों में 43 रन की तेज पारी खेली, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।   

वोंग ने ली हैट्रिक 

मुंबई की खिलाड़ी वोंग ने अपने तीसरे ओवर में लगातार तीन गेंद पर नवगिरे, सिमरन और सोफी के विकेट लेकर लीग की पहली हैट्रिक अपने नाम की,   साइका इशाक ने भी 24 रन देकर 2 विकेट झटके।  

 ब्रंट ने खेली शानदार पारी 

नताली ब्रंट को अपनी  पारी के दौरान मिला जीवनदान, उन्हे 6 रन पर मिला जीवनदान,  गायकवाड़ की गेंद पर एक्लेस्टोन से उनका कैच छूट गया था, सोफी ने 2 विकेट झटके, यूपी की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत पहले 10 ओवर तक अच्छा खेल रही थी,और नताली के बजाय  मुंबई की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी, मुंबई की  केर ने 19 गेंद में पांच चौके की मदद से 29 रन बनाए.