News24hourshub

टीम इंडिया के इस खिलाडी का करियर कगार पर पहुंचा, टीम से इस खिलाडी को किया गया बाहर

 रवि बिश्नोई ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला और आखिरी वनडे मैच 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 
 | 
cricket

News 24Hours Hub: भारत में क्रिकेट का करेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।  टीम इंडिया 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तानबनेगे , वहीं अगले दो मैचों में रोहित शर्मा के हाथों में ही टीम की कमान होगी. लेकिन इस सीरीज में 22 साल का एक खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहे 

टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में 22 साल के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई  अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. पिछले साल रवि बिश्नोई  को टीम में लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन वह अब टीम के स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि रवि बिश्नोई  ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला और आखिरी वनडे मैच 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 

एशिया कप 2022 

रवि बिश्नोई एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें भारत की टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, तब से ही वह टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. 

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.09 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. रवि बिश्नोई ने अपना आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था. 

इन स्पिनर्स को टीम में एंटर किया 

टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में रवि बिश्नोई के लिए आने वाले समय में भी टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. 

वनडे सीरीज 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.