टीम इंडिया का सबसे खतरनाक खिलाडी वनडे सीरीज से हुआ बहार, जिससे फैंस हुए नराज
News 24Hours Hub: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली अब जाएगी। भारतीय सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर भी दिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई नहीं देगा. चोट के चलते ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहींबन सके। ये खिलाड़ी चोट की वजह से कम से कम 3-4 महीने मैदान से दूर रहने वाला है. और उसके बाद ये खिलाडी मैदान में उतरे गए।
वनडे सीरीज से भी बाहर हुआ ये खतरनाक बॉलर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई समय से चोट से जूझ रहे हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना गया है.
न्यूजीलैंड में होगी पीठ की सर्जरी इस खिलाडी की
जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड गए हैं. अब बुमराह को ठीक होने में तीन-चार महीने का समय लग सकता है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2023 से बाहर होना तय माना जा रहा है.
टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में से एक है ये खिलाडी
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' का सामना करना पड़ा था. इस चोट के चलते वह लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं.
वनडे सीरीज
रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन , हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.