News24hourshub

Team India पहुंची वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, जिससे टीम को मिली बड़ी सफलता

इंडिया टीम के फाइनल में आते ही फैंस ने जमकर खुशी मनाई। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने यह परिणाम हांसिल किया। 
 | 
Team

News 24Hours Hub: भारत टीम ने इस मैच में बड़ी सफलता हांसिल की।  टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया , जिसके नतीजे के साथ ही भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में पहुंच चूका है. भारत फिलहाल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफआखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन अब इस मैच का नतीजा जो भीहो , उससे पहले ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल में जल्द ही पहुंच चुकी है.

फाइनल में पहुंचा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  की प्वाइंट्स टेबल को अगर देखे तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 148 अंकसे आगे  हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 के लगबग है. प्वाइंट्स टेबल में भारत इस वक्त दूसरे नंबर परहै. भारत के मैच में 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 के करीब   है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम भी  है, जिसके पास कुल 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 है. क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका का जीत प्रतिशत घटकर 48.48 हो रह गई 

अचानक ऐसे हुआ ये अद्भुत चमत्कार

श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देने की बड़ी जरूरत थी, लेकिन क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही उसका ये सपना चूर-चूर हो गया और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  के फाइनल का टिकट हांसिल किया. और क्रिकेट जगत के फैंस का दिल जीता। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ को अलविदा कह गई . 7 जून 2023 से लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बड़ा मैच खेला जएगा। 

टूट गया श्रीलंका का सपना 

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकरखतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 355 रन की पारी खेली, जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 373 रन बनाकर 18 रनों की अच्छी बढ़त हासिल की. श्रीलंका की टीम ने इसके बाद अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन 8 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम किया। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हांसिल की