आरपी सिंह ने सचिन तेंदुलकर से मांगी सालो बाद माफ़ी, जाने पूरा मामला
News 24Hours Hub: क्या एक बैटर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अपने साथी को आउट कर सकता है.सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन 2006 में आरपी सिंह ने कुछ ऐसा ही कर दिया था. आरपी सिंह ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सचिन तेंदुलकर को स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेलकर आउट करवा दिया था. इससे सचिन तेंदुलकर हुए हैरान।
सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने एक ट्वीट किया था- ‘पहली बार, स्ट्रैट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था.’ इस ट्वीट में मास्टर ब्लास्टर ने आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा को भी टैग किया था.
सचिन ने आखिर स्ट्रैट ड्राइव को लेकर ऐसा क्यों कहा था. इसके पीछे वजह हैं- आरपी सिंह. आरपी सिंह ने इसके लिए शो के दौरान सचिन तेंदुलकर से माफी भी मांगी थी. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा माजरा क्या था.
Here is The Video of That Dismissal@cricketaakash @rpsingh @sachin_rt Sir. pic.twitter.com/3tm3AMgSpi https://t.co/LsoBHeF7NK
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) January 19, 2023
Here is The Video of That Dismissal@cricketaakash @rpsingh @sachin_rt Sir. pic.twitter.com/3tm3AMgSpi https://t.co/LsoBHeF7NK
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) January 19, 2023
दरअसल, सितंबर 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच डीएलएफ कप खेला गया था. इस दौरान आरपी सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था. बैट्समैन ही बैट्समैन को आउट कर दिया… सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सच है.
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच कै दौरान सचिन तेंदुलकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और उनके ही साथी बल्लेबाज आरपी सिंह ने उन्हें रन आउट कर दिया था. शो के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजों को आउट करने को लेकर चर्चा चल रही थी.
इस चर्चा के दौरान आरपी सिंह ने कहा, ”गेंदबाजी करते समय मैंने कभी किसी भी बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट नहीं किया, चाहे गेंद मेरे शरीर से ही लगकर क्यों ना गई हो, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए मैंने एक बार स्ट्रेट ड्राइव मारा और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा खिलाड़ी मेरी वजह से रन आउट हो गया.”
साल में खत्म हो गया टेस्ट करियर
इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ”सचिन तेंदुलकर.” आकाश चोपड़ा तब आरपी सिंह को सचिन तेंदुलकर से माफी मांगने के लिए कहते हैं. इस पर आरपी सिंह कहते हैं, ”मैंने तब माफी मांगी थी. गेंद को इस तरह हिट करने के लिए माफ करे. कृपया मुझे माफ कर दीजिए.”
.@cricketaakash's reaction says it all 💁
— JioCinema (@JioCinema) January 19, 2023
🎥Watch @rpsingh✨ narrate an incident when he ran out Master Blaster 👉 @sachin_rt while batting! 😮
Stay tuned to #JioCinema & #Sports18 📲📺 for LIVE #SA20League action!#SA20 #SA20onJioCinema #SA20onSports18 pic.twitter.com/AtWKseEZqJ
.@cricketaakash's reaction says it all 💁
— JioCinema (@JioCinema) January 19, 2023
🎥Watch @rpsingh✨ narrate an incident when he ran out Master Blaster 👉 @sachin_rt while batting! 😮
Stay tuned to #JioCinema & #Sports18 📲📺 for LIVE #SA20League action!#SA20 #SA20onJioCinema #SA20onSports18 pic.twitter.com/AtWKseEZqJ
आकाश चोपड़ा ने इसके बाद इस वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर को सॉरी लिखकर टैग किया था. आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने जवाब दिया था. सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, ”पहली बार, स्ट्रैट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था! आरपी सिंह भइया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे!”
आरपी सिंह का बैटिंग करते हुए सचिन तेंदुलकर को रन आउट
बता दें कि 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के इस मैच में जब आरपी सिंह ने स्ट्रैट ड्राइव खेला तो गेंद बॉलर के हाथ से लग कर नॉन स्ट्राइकर एंड वाले स्टम्प्स से जा लगी. उस वक्त सचिन तेंदुलकर क्रीज से बाहर थे. सचिन ने पलकर अपना बैट क्रीज में रखने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही वह रन आउट हो गए.