News24hourshub

Rohit Sharma Statement: बुमराह के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच सितंबर-2022 में खेला था. उनको पीठ की चोट की वजह से डॉक्टर्स ने सर्जरी करवाने की सलाह दी थी. .

 | 
rohit sharma

News 24Hours Hub, New Delhi: चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 5 बार जीतकर रिकॉर्ड बनाया हुआ है, लेकिन इस बार आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में भी शुरुआत हार से ही हुई है. मुंबई इंडियंस टीम को बेंगलुरु में रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. हारने  के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह पर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे उनके फैंस काफी हैरान हो सकते हैं.

विराट कोहली और फाफ ने दिखाया शानदार प्रदर्शन 

आईपीएल-2023 के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस टीम ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल हुई है. इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गवा कर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुई है.

मुंबई इंडियन टीम के की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 46 गेंदों की नाबाद पारी में 9 चौके, 4 छक्के जड़े. इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 82 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 73 रन बनाए. विराट ने 49 गेंदों की नाबाद पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. फाफ ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के लगाए. मुंबई टीम ने लगातार 11वीं बार सीजन में हार से अपनी शुरुआत की है.

 कप्तान रोहित ने जसप्रीत बुमराह पर कही ये बात 

मुंबई इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के लिए बात की है. उन्होंने कहा, 'पिछले छह से आठ महीनों से मैंने जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत बना चुका हूं. चाहे यह एक अलग प्रकार का सेटअप है लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की कोशिश करने जरूरत है.

हम उस पर कायम नहीं रह सकते है. चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम इसमें ज्यादा कुछ भी नहीं कर सकते है. सेटअप में अन्य लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं. हमें उन्हें वह सपोर्ट देने की जरूरत है. यह सीजन का पहला मैच है, लेकिन अभी आगे देखने के लिए बहुत कुछ बाकी है.'

सितंबर 2022 से बुमराह नहीं बन पाए टीम का हिस्सा 

जसप्रीत बुमराह इस पूरे आईपीएल सीजन में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनको जो चोट लगी थी, उसी चोट के चलते उनकी न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई और अब वह मैदान में नहीं आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में खेला था.

बुमराह को पीठ की चोट की वजह से उन्हें डॉक्टर्स ने सर्जरी करवाने की सलाह दी थी. अब आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी करना उनके लिए बड़ी चुनौती है. हम आपको बता दें, इसी साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप होना निश्चित हुआ है.