News24hourshub

इंडिया की टीम ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, इंडिया का कारनामा जानकर आप रह जायगे हैरान

भारत ने मुंबई के वानखेड़े में तोड़ा ये रिकॉर्ड, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में बुरी तरह हराया,शमी और राहुल बने स्टार।

 | 
HARDIK

News 24Hours Hub: टीम इंडिया ने की जीत से शुरुआत, इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की शुरुआत जीत  की है. ये मैच भारत के लिए  खास रहा है . इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान सभाली थी ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर भारत ने किया 12 साल बाद बड़ा कारनामा।

इंडिया ने रचा इतिहास 

 इंडिया ने 12 सालों से मुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी वनडे का  मुकाबला नहीं जीता पाया था. ऐसे में ये मैच इंडिया के लिए काफी जरुरी था , हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कारनामा कर दिखाया . पहले जब इस मैदान पर टीमें आपस में भिड़ी थी तो तब  इंडिया को 10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने हराया था 

तेज गेंदबाजो ने ऑस्ट्रलिया को किया परेशान

भारतीय तेज गेंदबाजों शमी और सिराज ने शानदार गेंदबाजी की, दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के तीन -तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के  बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए  81 रन बनाए थे . भारत की तरफ से  जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को आल आउट किया . मैच में शार्दुल ठाकुर ने एक भी विकेट नहीं लिया। 

राहुल और जडेजा हीरो बने 

भारत ने आस्ट्रेलिया को 188 रन पर ही आल आउट कर  दिया था. इसके जवाब में भारत की शुरूआत भी बहुत हुई और पांचवें ही ओवर में  स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आउट कर दिया और इंडिया दबाव में आ गयी।  इसके बाद  राहुल और  जडेजा ने छठे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके इंडिया को जीत दिलाई . जडेजा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए और 45 रन बनाये।