News24hourshub

LSG vs SRH: कप्तान राहुल ने अचानक बदली पूरी टीम, प्लेइंग-11 देख लखनऊ के फैंस रह गए दंग

लखनऊ सुपर जायंट्स और पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 10वां मैच चल रहा है. इस मैच में प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. 

 | 
kl rahul

News 24Hours Hub, New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 10वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है. लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे ऐडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग-11 के बारे में घोषणा की तो क्रिकेट के काफी फैंस हैरान हो गए हैं.

हैदराबाद के कप्तान आए वापस

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान ऐडन मार्कराम ने बन गए हैं. हम आपको बता दें कि आईपीएल-2023 के लिए ऐडन मार्कराम को कप्तान बना दिया गया है. यहां तक कि पहले मैच में ऐडन कप्तानी करने में असमर्थ रहे थे, इस कारण से भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

अब ऐडन मार्कराम आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने पहले ही कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं, जिसमें कप्तान ऐडन मार्करम टीम के ट्रेनिंग सेशन में खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे थे.

केएल राहुल ने क्या कहा?

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा, 'फिलहाल कोई बात भी करना जल्दबाजी होगी. हमारी टीम ने कुछ पिछले मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है. हम आज भी परिस्थितियों से तालमेल करके अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे.

हम एक निर्धारित योजना के साथ मैदान में उत्तर सकते हैं क्योंकि हम यहां पहली बार खेलने आए हैं. इस बार खिलाड़ी मार्क वुड नहीं खेल रहे हैं. आवेश खान ने भी ब्रेक ले लिया है क्योंकि उनको चोट लग गई है. हम आक्रामक होकर ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना चाहेंगे.'

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और आदिल राशिद

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई.