News24hourshub

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने ये क्या पहना? अब हर कोई बना रहा बातें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है. इस मुकाबले में शुभमन गिल दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए है. 

 | 
shubhman gill

News 24Hours Hub: हाल ही में दोनों टीमों के सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल है. आज आखिरी मैच का पहला दिन था. पहले दिन ही शुभमन गिल की दुनिया में चर्चा हो रही है.

पहले दिन ख्वाजा ने बना दिया शतक

आज सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों में नाबाद 104 रन बना लिए है, जिसमें से 15 चौके लगाए है.  मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 2 विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट झटका है.

गिल ने पहन लिया अजीब सा हेलमेट

जब क्रिकेट मैच चलता है तो कुछ न कुछ बात ऐसी हो जाती है, जो चर्चा का विषय बनी रहती है, ठीक उसी तरह आज भी एक बात ऐसी हुई है. शुभमन गिल ने आज जो हेलमेट पहना था उसकी चर्चा सभी लोग कर रहे हैं.

गिल ने फील्डिंग करते समय इस हेलमेट को पहन रखा था. उनकी तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. चर्चा का विषय बनने की असल वजह तो यह है कि उनके हेलमेट में ग्रिल लगी थी, जिसे देखकर लोगों को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की याद आ गई थी.


गिल ने शॉर्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान ये हेलमेट पहना था, जिसका ग्रिल नीचे की तरह मुड़ा हुआ ना होकर आगे को फैला हुआ था. साथ ही आंखों का हिस्सा जो पहले खाली रहता था वहां भी ग्रिल लगा हुआ था. यह हेलमेट फील्डर के गर्दन पर लगने वाली गंभीर स्तर की चोटों से बचाव करता है.