News24hourshub

Ind vs Aus: वनडे मैच में फिर से फ्लॉप हो गया ये सबसे बड़ा मैच विनर, इसकी कीमत चुकानी पड़ी सकती है भारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल यानि 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. 

 | 
suryakumar yadav

News 24Hours Hub, New Delhi: वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए मैच में भारत ने अच्छा प्रदर्शन दिखाकर जीत के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत की है. इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है. लेकिन एक खिलाड़ी का पारदर्शन ही ऐसा रहा जिसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी लगातार फ्लॉप ही साबित हो रहा है. इस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट लगातार खेलने का मौके दे रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी ने इतना खराब प्रदर्शन दिखाया है जिसे देखकर सब निराश हो चुके हैं. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में हो सकता है कि टीम में जगह न मिले.

लगातार फ्लॉप फॉर्म में चल रहा ये बड़ा मैच विनर 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल पहला वनडे मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में सुर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव केवल एक गेंद खेलकर वापस पवैलियन लौट गए थे.

सूर्यकुमार यादव कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पिछली पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ ही 55 रन निकले हैं. ऐसे में अब उनपर बड़े सवाल उठाए जा रहे है. सूर्यकुमार के लिए भी सोचने वाली बात तो यह है कि आने वाले मुकाबलों में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

पूरे एक साल से नहीं खेल पाए बड़ी पारी

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से वनडे में साल 2022 में फरवरी में 64 रनों की पारी देखने को मिली थी. इसके बाद से उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. फरवरी 2022 के बाद से इस बल्लेबाज ने 13 मैच खेले हैं लेकिन किसी भी मैच में इनका बल्ला साथ नहीं दे रहा है. उनके बल्ले से सिर्फ 2 बार 30 से ज्यादा रन निकले हैं जबकि वह ज्यादातर 10 से भी कम रन बना पाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं.

टी20 बल्लेबाजी में हैं माहिर

सूर्यकुमार यादव के टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की तो इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. टी20 क्रिकेट में इनके बल्ले से रन ही रन निकलते है. सूर्यकुमार ने अब तक 48 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1675 रन बनाए हुए हैं.

उन्होंने टी20 क्रिकेट में 3 शतक भी लगाए हैं. उनके करियर में ज्यादा से ज्यादा स्कोर 117 रनों का रहा है, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था. आईसीसी रैंकिंग्स में सूर्यकुमार इस समय नंबर-1 पर चल रहे हैं.