IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीता टॉस, लेकिन बॉलिंग करने का लिया फैंसला
News 24Hours Hub, New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जोकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका है, और वहींदूसरी साइड से ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह धांसू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है. मोहमद सिराज ने ट्रेविस हेड को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजी सौंपी है. इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका है, जब हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी संभालेंगे गेंदबाजी का भार
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे. उनके साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और कप्तान हार्दिक चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजी विभाग को आंकने का एक और मौका देंगे. बल्लेबाजी विभाग में लोकेश राहुल को वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का एक और मौका मिलेगा.
भारत
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.