News24hourshub

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम ने चली ये चाल और भारतीय बल्लेबाज हुए इसके शिकार, जानें

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे मैच का दूसरा दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से अपनी बढ़त बना है.

 | 
Indian Team

News 24Hours Hub:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही रही. दिल्ली के स्टेडियम मेंदूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 262 रन ही बना पाई. आज ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गवां कर 61 रन बनाए हैं. 

भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई  

दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन शनिवार को 262 रन पर ही ढेर हो गई. फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 83.3 ओवर ही खेल सके.

ऑलराउंडर अक्षर पटेल टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 115 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 74 रन बनाए. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 84 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 71 गेंदों पर 37 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 32 रन बनाए.

लियोन के सामने ध्वस्त हो गई टीम

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कमाल का प्रदर्शन किया. दरअसल, कप्तान पैट कमिंस की यही 'चाल' काम भी कर गई. लियोन ने भारत को एक के बाद एक झटके दिए और टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. लियोन ने 29 ओवर में 67 रन दिए यानी केवल 2.3 का इकॉनमी रेट. उनके अलावा टॉड मर्फी और कुहनेमैन ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला.

इस दिग्गज के नाम हैं 460 से भी ज्यादा विकेट

अपने टेस्ट करियर का नाथन लियोन 117वां मैच चल रहा हैं. वह इस फॉर्मेट की 219 पारियों में अभी तक 466 विकेट चटका चुके हैं. उन्हें अभी तक वनडे में 29 और टी20 इंटरनेशनल में दो ही मैच खेलने का मौका मिला है. लियोन एक ऑफ स्पिनर बॉलर हैं. पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, तब लियोन कुछ खास नहीं कर पाए थे. कमिंस ने फिर भी भरोसा करके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए टीम में कर लिया.