IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में अश्विन हुए नाराज, अब करेंगे संन्यास की घोषणा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जो अब वायरल हो रहा है.
News 24Hours Hub, New Delhi: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली है. इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया है जो ड्रॉ हो चुका है. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर माना गया है. सीरीज खत्म होते ही आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है, इसमें वह गेंदबाजी छोड़ने के बारे में कह रहे हैं.
आर अश्विन ने कहा- अब गेंदबाजी छोड़नी होगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से गेंदबाजी करवाई है. मैच ड्रॉ होने जा रहा था, ऐसे में कप्तान रोहित ने ये फैसला लिया. लेकिन चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करते देख अश्विन की चिंता बढ़ गई है. आर अश्विन ने मैच के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने पुजारा की गेंदबाजी करते हुए की फोटो क्लिक कर ली और भी शेयर करके लिखा, 'मैं क्या करूं, अब जॉब छोड़ दूं.' अश्विन का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
इस सीरीज जीतने के हीरो रहे अश्विन
टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है. अश्विन इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. उन्होंने 4 मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किए और बल्ले से 86 रनों का योगदान भी दिया.
अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए पूरी एक सीरीज में 25 या उससे ज्यादा विकेट दो बार लिए हैं. इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इनके अलावा दोनों देशों का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है. साल 2013 में भी अश्विन ने चार टेस्ट मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए थे.
ऐसा था दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बना लिए थे. जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 571 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने 91 रनों की लीड ऑस्ट्रेलिया टीम पर चढ़ा दी थी, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आखिर तक खेलते रहे और मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया, इस कारण से मैच ड्रॉ हो गया.