News24hourshub

फ्लाइट में पीने की फरमाइश पर हरभजन सिंह ने सुनाया किस्स...

कपिल ने पंजाबी सिंगर का एक किस्सा बताया वहीं युवराज सिंह ने न्यूजीलैंड दौरे पर वीरेंद्र सहवाग के साथ हुए वाकये को साझा किया. भज्जी ने इस शो में जो किस्सा सुनाया उसे सुनकर शो में मौजूद सभी लोग  हंसते हंसते लोटपोट हो गए थे
 | 
harbhajan singh  kapil  sharma  show

News 24Hours Hub: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह  और युवराज सिंहने अपने दमदार प्रदर्शन से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है. दोनों खिलाड़ी एक बार कॉमेडियम कपिल शर्मा के शो में साथ आए. दोनों ने इस शो में कई किस्से और कहानियां सुनाई जिससे वहां मौजूद सभी दर्शक हंसते हंसते लोटपोट होते हुए नजर आए. हरभजन ने इस दौरान एक पंजाबी सिंगर के बारे में दिलचस्प वाकया बताया.

हरभजन सिंह ने कहा कि एक बहुत बड़े पंजाबी सिंगर हैं और वह इस मंच पर उनका नाम नहीं लेना चाहते हैं. भज्जी ने उस पंजाबी सिंगर के फ्लाइट वाला किस्सा सुनाया. हरभजन ने कहा, ‘ एक बहुत बड़े पंजाबी सिंगर हैं. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. उन्होंने एयर होस्टेस से इशारों इशारों में पीने की फरमाइश की. इसके बाद एयर होस्टेस ने उन्हें थोड़ा सोडा लाकर दे दिया. सोडा देखते ही पंजाबी सिंगर ने कहा, स्नो. यह सुनते ही एयरहोस्टेस हिल सी गई. फिर एयर होस्टेस ने हैरानी जताते हुए पूछा स्नो? नो स्नो, नो स्नो.’

भज्जी ने 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 23 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में भज्जी ने कुल 711 विकेट चटकाए. उन्होंने पंजाबी सिंगर के बारे में आगे कहा, ‘ जब एयर होस्टेस नो नो करती है इसके बाद वह सिंगर बगल में बैठे शख्स के कान में जाकर पूछते हैं. समझ हीं नहीं रही है. बर्फ नू कि कहदें? तभी बगल वाला व्यक्ति कहता है कि पाजी मैनू कि पता? मैं भी तो पहली बार आया हूं.’

युवी ने सुनाया सहवाग का किस्सा

इस दौरान युवराज सिंह ने भी वीरेंद्र सहवाग का एक किस्सा सुनाया जो उनके साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ. युवी ने कहा कि हम तब न्यूजीलैंड में थे और सहवाग और मैं बर्गर खा रहे थे. तभी एक भारतीय शख्स आया और हैरानी से पूछता है वीरेंद्र सहवाग? वीरू कहता है यप्प. फिर वह शख्स पूछता है हाउ यू लाइक ए न्यूजीलैंड? वीरू फिर कहता है यप्प.’ यह सुनते ही शो में सभी लोग हंसने लगते हैं. युवराज, सहवाग और हरभजन ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेला है. तीनों अच्छे दोस्त भी हैं.