News24hourshub

GG vs MI: हार का सदमा अभी कम नहीं हुआ, टीम को अगले मैच से पहले लगा बड़ा झटका

वूमन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का कल 4 मार्च 2023 शनिवार को मुंबई में खेला गया था. ओपनिंग सेरेमनी में काफी बॉलीवुड हस्तियां भी मैदान में पहुंची और उन्होंने अपना बेहतरीन परफॉरमेंस दिया और लोगों का अच्छे से मनोरंजन भी किया था. 
 | 
women ceicket

News 24Hours Hub: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में मुंबई टीम ने अपने नाम बड़ी जीत कर ली है, जोकि 143 रनों की है. पहले मैच में गुजरात की टीम को हार के साथ ही एक बड़ा झटका भी लगा है.

खिलाड़ी हुई चोटिल 

सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तानी कर रहीं बेथ मूनी चोट के चलते मैच की दूसरी पारी में मैदान छोड़कर चली गई थीं. गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उनकी पारी की चौथी ही गेंद पर मूनी के पैर में खिंचाव आ गया और वह मैदान छोड़कर चली गईं. इसके बाद वह वापस मैदान पर नहीं खेलने आईं. ऐसे में ये पता चल रहा है कि उनकी चोट गंभीर है. हालांकि, अभी अगले मैच को लेकर साफ नहीं है कि खेलेंगी या नहीं. 

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी  

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. टॉस जीता था गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया था. उनपर यह फैसला भारी पड़ गया. हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बना दिए. 

मैच का हाल 

टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह टीम के पक्ष में नहीं गया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 207 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया जिसेक बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात मात्र 64 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच को 143 रनों से हार गई.