News24hourshub

आज आईपीएल में होगा CSK का मुकाबला राजस्थान के साथ, माहि पर होगी सबकी नज़र

आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स को हराकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर ही रहना चाहेगी।  
 | 
csk

News 24Hours Hub, New Delhi: राजस्थान लगातार अपने 2 मैच हर चुकी है, और चेन्नई लगातार अपने 3 मैच जीतकर आ रही है, जिससे उनका उत्साह बहुत बढ़ गया है, जिसके चलते चेन्नई को हराना आसान नहीं होगा, चेन्नई के सभी बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में चल रहे है, जिसके चलते राजस्थान की मुश्किलें और भी बढ़ गयी है, चेन्नई पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है, राजस्थान को मैच जितने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, पिछले मैच में चेन्नई के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसके चलते ये टीम अपने तीनों मैच जीतकर आ रही है, यह मैच चेन्नई के बल्लेबाजों और राजस्थान के स्पिनरों के बिच खेला जाएगा।

धोनी की होगी ख़तरनाक चाल 

डेवोन कॉनवे ने इस सीजन खूब रन बटोरे है, उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बना डाले है,  जिसके चलते सबकी नज़र डेवोन कॉनवे पर होगी, इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी इस साल अलग रंग में नज़र आए है, अजिंक्य रहाणे ने इस साल 199 की स्ट्राइक रेट बनाये है, उन्होने पांच मैचों में 209 रन बना दिए है, पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे ने 29 गेदों में 71 रन की शानदार पारी खेली, इसके अलावा शिवम दुबे भी अपने असली रंग में दिखाई दिए है, जिसके चलते चेन्नई को हराना आसान नहीं होगा। 

पिछला मैच 

राजस्थान के लिए एक अच्छी बात यह है की राजस्थान ने  इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच जीता था, यह मैच बहुत ही शानदार रहा था, इस मैच में धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी देख़ने को मिली थी, धोनी टीम को जीत के करीब ले आये थे, आखिर में टीम 3 रन से ये मैच हर गई, लेकिन इस मैच में चेन्नई अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, चेन्नई मैच में जीत के इरादे से उतरेगी, लकिन राजस्थान को उसके घर में हराना इतना आसान भी नहीं होगा, चेन्नई यह मैच मैच जितने की कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।   

स्पिनरों को मिल सकती है मदद 

दो मैच हारने के बाद राजस्थान से मैच जरूर जितना चाहेगी, इस मैच में स्पिनरों को मदद मिल सकती है, राजस्थान को इस मैच में स्पिनरों से पूरी उम्मीद होगी, यह पिच स्पिनरों के लिए काफ़ी अच्छी मानी जाती है, राजस्थान को यह मैच जितने के लिए उनके बल्लेबाजों का भी चलना बहुत जरुरी होगा, इस मैच में कप्तान संजू सैमसन को भी चलना होगा।चेन्नई पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुका है ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी , तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीश पथिराना, आकाश सिंह इस टीम इस टीम के हिस्सा हो सकते है a हिस्सा हो सकते है   लोगो को इस मैच  का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, जिसके चलते लोगो ने इस मैच का खूब आनद भी उठाया। और प्लेयर्स भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है, यह मैच राजस्थान में खेला जाएगा, जो की राजस्थान का पसदीदा ग्राउंड है।