News24hourshub

आज होने वाला है क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज, और RCB के लिए आयी बड़ी खुशखबरी

आज होगा आईपीएल का 16वा सीजन शुरू, आईपीएल में RCB को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, इस बार टीम की कप्तानी फाफ डुप्लेसी करेंगे, और इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम में वापसी
 | 
ipl

News 24Hours Hub, New Delhi: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है, इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है, आज आईपीएल का आगाज होगा, आज  RCB के लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, एक मैच विनर कर सकता है टीम में वापसी, जिससे RCB की टीम और मजबूत हो जायगी, आप को बता दे की आईपीएल वर्ल्ड की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। 

RCB के लिए खड़ी हुई थी बड़ी मुसीबत 

आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी को एक बहुत झटका लगा था, और यह कहा जा रहा था की हेजलवुड इस साल आईपीएल  के कुछ मैच नहीं खेलगे, परंतु अब हेजलवुड को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है, आरसीबी टीम इस सीजन में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी और यह मैच 2 अप्रैल को खेला जायेगा। जिसका लोगो को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। 

हेजलवुड ने दी नई अपडेट 

हेजलवुड ने एक इंटरव्यू में अपनी वापसी की जानकारी दी यह इंटरव्यू उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दिया था। उन्होने यह भी खा की सब कुछ मेरे प्लान के मुताबिक चल रहा है और जल्द ही में वापसी करुगा। उन्होंने कहा की अगले महीने तक में वापसी कर लूंगा। और उन्होंने 14 अप्रैल तक वापसी करने की बात कहि। तब तक में खेलने के लिए पूरी तरह से त्यार हो जयुगा। आईपीएल  में तेज गेंदबाज की काफी जरूरत होती है। जिसके चलते मैच के जितने की आशंका बढ़ जाती है। 

हेजलवुड ने अपने करियर में मैच 

हेजलवुड ने अपनी 32 साल की उम्र में 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं इन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते लोग उनको काफी पसंद भी करते है। आईपीएल के लिए यह बल्लेबाज बहुत ही अहम है। उन्होंने वनडे करियर में 58 विकेट भी लिए है। जसके चलते टीम में इस खिलाडी को लोग बेहद ही पसंद करते थे। 

भारत में क्रिकेट को लोग बहुत ही पसंद करते है। जसके चलते आज आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। और पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जायेगा। यह ,मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा। और गुजरात पिछले साल की चैंपियन टीम भी रह  चुकी है। 

कहा जा रहा है की धोनी का यह आखरी आईपीएल सीजन है और इस बार भी  धोनी चेन्नई की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे भारत में दिनों दिन क्रिकेट की डिमांड बढ़ती जा रही है जिसके चलते मैदान लोगो से फुल भरा रहता है। और  इसका काफी आनंद भी उठाते नजर आते है। आईपीएल का सीजन लगातार दो महीने तक चलता है धोनी अपने आखरी सीजन में अपनी टीम को चैम्पियन बनाना चाहते है। जिसका लोगो को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है जिसके चलते भारत में क्रिकेट को बेहद पसंद किया जाता है।