Ind Vs Aus:ऑस्ट्रेलियन का पलड़ा हुआ भरी, एक घंटे में उडाए चीथड़े
News 24Hours Hub: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले घंटे में इतना सबकुछ हो गया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. पिच को लेकर लगातार बात सामने आ रही थी लेकिन इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई फिरकी के आगे सबकुछ फेल हो गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और यह फैसला गलत साबित हुआ
टेस्ट मैच के पहले घंटे में ही टीम इंडिया की आधी टीम आउट हो गई. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच मानो तू चल मैं आया वाली रेस लगी थी. टीम इंडिया ने यहां 45 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. हर कोई यहां कंगारू टीम की फिरकी के फेर में घिरते दिख रहे है
भारत के विकेट-
• 1-27 रोहित शर्मा, 5.6 ओवर
• 2-34 शुभमन गिल, 7.2 ओवर
• 3-36 चेतेश्वर पुजारा, 8.2 ओवर
• 4-44 रवींद्र जडेजा, 10.5 ओवर
• 5-45 श्रेयस अय्यर, 11.2 ओवर
ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां उसके स्पिनर्स ने ही कमाल किया. पहले कहा जा रहा था कि इंदौर की पिच तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकती है, लेकिन पहले पांच ओवर में ही बॉल टर्न लेना शुरू कर चुकी थी. इनमें ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुन्हैनमैन ने 3 विकेट लिए, जबकि नाथन लायन को 2 विकेट मिले.
किसने बनाए कितने रन?
रोहित शर्मा- 12 रन, 23 बॉल
शुभमन गिल- 21 रन, 18 बॉल
चेतेश्वर पुजारा- 1 रन, 4 बॉल
रवींद्र जडेजा- 4 रन, 9 बॉल
श्रेयस अय्यर- 0 रन, 2 बॉल