News24hourshub

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप को अपने नाम किया, साउथ अफ्रीका को हराकर उन्होंने इस पारी को जीता

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार पारी खेली जिसके चलते उन्होंने टी20 महिला वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। 
 | 
Australia Team

News 24Hours Hub: इस टी20 महिला वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी अच्छी परफॉरमेंस दी।ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इतिहास रचते हुए छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप जीत लिया. उसने केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 19 रनों से मात दी. और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 156 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बेथ मूनी  की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.  

लौरा ने दिखाया दम

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर लौरा वॉलवार्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए. लौरा को पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेगन शट ने शिकार बनाया. 

उन्होंने हालांकि डीआरएस भी लिया लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं. लौरा ने क्लोए ट्रायोन  के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. ट्रायोन को जेस जोनासन ने पारी के 18वें ओवर में बोल्ड किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 121 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 157 रन 

ओपनर बेथ मूनी ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेली.

 मूनी ने एलिसा हीली के साथ 36 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके अलावा एशले गार्डनर  के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 26 जबकि मारिजेन कैप ने 35 रन देकर 2-2 विकेट झटके.

जबर्दस्त लय ने दी अच्छी परफॉरमेंस 

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एलिसा और मूनी की जोड़ी ने इसके बाद टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा लय में दिखी

उन्होंने नोनकुलुलेको मलाबा की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे. एलिसा हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं.