News24hourshub

दिल्ली में गर्मी के बाद हो सकती है बारिस मौसम विभाग ने दिया तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन बाद बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है.
 | 
rain

News 24Hours Hub: पहाड़ी राज्यों को छोड़ दें तो उत्तर भारत में ठंड पूरी तरह से खत्म हो गई है. दिन का तापमान तेजी से चढ़ रहा है. फरवरी में मई वाली गर्मी का अहसास हो रहा है.गुजरातऔर राजस्थान  में तो जगह पारा 30 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं दूसरी ओर पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है.

बारिस का अलर्ट 

मौसम विभाग  के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश , दिल्ली , पंजाब  हरियाणा , राजस्थान  और मध्य प्रदेश  में न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज हुआ है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

 इसके तहत जम्मू-कश्मीर में 20 फरवरी को कुछ जगह आंधी-तूफान के आने और बिजली कड़कने की आशंका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 फरवरी व उत्तरखंड में 21 फरवरी को कुछ जगह पर आंधी तूफान आ सकता है. पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है. नॉर्थ-ईस्ट के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है.

तापमान की जानकारी 

अगले कुछ घंटो  यानी अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र और गोवा के साथ गुजरात में देशभर का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, सोमवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते की बात करें तो तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है