News24hourshub

IND vs AUS: टीम इंडिया में शामिल हुआ यह घातक खिलाडी , ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बनेगा काल

IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक घातक खिलाडी खेलना तय माना जा रहा है. 
 | 
cricket

News 24Hours Hub:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम  में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक घातक खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हुआ है. इस खिलाड़ी का दिल्ली टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है. यह  खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की बड़ी टेंशन साबित हो सकता है. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बनेगा काल ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं. वह चोट के चलते सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे. पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, ऐसे में वह दिल्ली टेस्ट मैच खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. 

इस खिलाड़ी की जगह छीन सकते हैं

पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर पहले मैच का हिस्सा नहीं थे. सूर्यकुमार यादव को  श्रेयसअय्यर की जगह खेलने का मौका मिला था. लेकिन वह इस मैच में फ्लॉप साबित हुए थे. सूर्यकुमार यादव पहले टेस्ट में 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में श्रेयस अय्यर को इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह खेलने का मौका मिल सकता है. 

पिछले साल किया कमाल का प्रदर्शन 

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले पीठ में चोट लग गई थी. चोट लगने कारन पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पाई थे वहीं पिछले साल श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल 17 वनडे मैचों खेले है जिसमे 724 रन बनाए थे.

वह इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी माना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.73 की औसत से 624 रन बनाए है