News24hourshub

छिपकलियों को घर से भगाने का सबसे आसान तरीका, सालो तक नहीं आएगी आपके घर में छिपकली, जानें नुस्का

यदि आप भी है छिपकलियों से परेशान तो यह खबर है आपके लिए। ऐसे भरोसेमंद तरीके अपनाकर ही आप अपने घर की छिपकलियों से निजात पा सकते हैं
 | 
shipkle in house

News 24Hours Hub: घर में छिपकली होना बेहद हीअशुभ माना जाता है इसके पहले आपने छिपकलियों को भगाने के और कई तरीके अपनाए होंगे जिसमें आपने मोर पंख का भी तरीका अपनाया होगा लेकिन आपने देखा है कि इस तरीके से भी छिपकली नहीं भागते हैं तो आज हम आपको बेहद ही असरदार तरीका बताने वाले हैं जिसे देखकर छिपकली की रूह कांप जाएगी !जिसके चलते घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। 

ऐसे भरोसेमंद तरीके अपनाकर ही आप अपने घर के छिपकलियों से निजात पा सकते हैं तो एक बार छिपकलियों को भगाने का यह असरदार तरीका जरूर अपनाएं और छिपकलियों से से आसानी से निजात पाएं

घरेलू और देसी उपाय

अगर हम देसी उपाय की बात करें तो इसमें आपको 1 लीटर पानी में काली मिर्च का पाउडर बनाकर तैयार कर लेना है उसके बाद इस घोल को आपको एक स्प्रे बोतल में भर लेना है और 1 सप्ताह तक रोजाना आपको इसे दीवारों पर छिड़कना है इससे छिपकली या दूर रहेंगे |

अगर आप चाहे तो घर में प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाकर इसका रस निकालकर पानी में मिक्स करके इसका घोल बना लें और इस गोल को भी आप स्प्रे बोतल में भर के 7 दिन तक सड़कें इससे भी छिपकली आसानी से दुम दबाकर घर से दूर भाग जाएंगे |

 विदेशी उपाय छिपकली भगाने के 

इसके अलावा अगर हम छिपकली भगाने के स्प्रे के बारे में बात करें तो ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऊपर छिपकली को भगाने के लिए कीटनाशक स्प्रे बनाए गए हैं अगर आप चाहें तो हम आपको यहां पर कुछ स्प्रे के बारे में बताने वाले हैं आप इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं जिससे आपके घर की छिपकली या आसानी से भाग जाएंगे |