News24hourshub

दिल्ली में मशहूर घराने की सिमी ग्रेवाल बनी बहू, किसी चीज की नहीं है कमी

सिमी ग्रेवाल और रवि मोहन की शादी महज 3 साल ही चल पाई और ये रिश्ता टूट गया, फिर भी उन्हें जिंदगी में एक बात का अफ़सोस रहा, जानें वो कोन सी बात थी 
 | 
simi grawal

News 24Hours Hub: सिमी ग्रेवाल एक फेमस एक्ट्रेस है जिसे फैंस काफी पसंद भी करते है। फेमस इंडियन एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शो होस्ट के तौर परसिमी ग्रेवाल की खास पहचान है. ‘मेरा नाम जोकर’, ‘दो बदन’, ‘कर्ज’ जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं सिमी के फिल्मी करियर में उनका नाम शोमैन राज कपूर  मनमोहन देसाई के साथ जुड़ चुका है.

 महज 17 साल की उम्र में जामनगर के महाराजा से रिलेशनशिप रहा, फिर क्रिकेटर मंसूर अली खान संग अफेयर रहा. जब क्रिकेटर मंसूर से ब्रेकअप हुआ तो दिल्ली के चुन्नामल घराने के रवि मोहन  से शादी कर ली, लेकिन उन्हें हमेशा जिंदगी में एक बात का अफसोस रहा….

सिमी ग्रेवाल और रवि मोहन की शादी महज 3 साल ही चल पाई, ये रिश्ता टूट गया, लेकिन 10 साल बाद लिया. सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रवि मोहन एक अच्छे इंसान थे, हम दोनों एक दूसरे के लिए वफादार थे, लेकिन ईश्वर ने हम दोनो को एक दूसरे के लिए बनाया ही नहीं था, हम अलग हो गए लेकिन आज भी उनकी फैमिली के करीब हूं. सिमी ने खूब पैसा भी कमाया, लेकिन एक अफसोस है.

राजेश खन्ना पर जब हुई थी केले के छिलके और अंडों की बौछार

सिमी को बच्चा ना होने का है अफसोसखूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस के पास न पैसे की कमी है ना शोहरत की. 75 साल की सिमी ग्रेवाल के पास सब कुछ है, अगर कुछ नहीं है तो औलाद का सुख नहीं है. सिमी को बच्चा ना होने का अफसोस रहता है. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है.

 मैं एक बेटी गोद लेने वाली थी, सब कुछ हो गया था. मैं एक अनाथालय गई जहां एक बच्ची मिली, उसके घरवालों ने रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था. नियम के हिसाब से मुझे उसकी फोटो न्यूजपेपर में छपवानी पड़ी. 3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली लेकिन जैसे ही मुझे उसकी कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता सामने आ गए…मेरा दिल टूट गया’.

टैलेंटेड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल

ये भी पढ़िए-‘मेरा नाम जोकर’ में बिंदास सीन से मचाई सनसनी, 17 की उम्र में महाराजा से किया डेट, सैफ के अब्बा की रहीं महबूबा‘कर्ज’ के बाद बॉलीवुड को कह दिया अलविदाबता दें कि सिमी ग्रेवाल हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

 सुभाष घई के साथ ‘कर्ज’ फिल्म करने के साथ ही सिमी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अपने टॉक शो ‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ से अपनी खास पहचान बनाई. हाल ही में सिमी टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान से बात करती नजर आई थीं.