Kangana Ranaut ने मनाली में बनवाया अपना महल जैसा आलिशान घर, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे बेहोश
फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है. इसके साथ ही उन्होंने मनाली में भी एक खूबसूरत बंगला खरीद रखा है।
News 24Hours Hub, New Delhi: कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की पंगा क्ववीन कहलाती है, वह किसी न किसी मुद्द्दे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बनी रहती है. लेकिन इसमें कोई शक की बात नहीं है कि वो एक धांसू एक्ट्रेस हैं। 100 करोड़ी फिल्म लाने के लिए उन्हें किसी खान या कपूर की जरूरत नहीं होती। कंगना ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बना ली है और आज एक दिग्गज एक्ट्रेस भी मानी जाती हैं।
कंगना का जन्म हिमाचल प्रदेश में के छोटे से गांव भम्बाला में 23 मार्च 1987 में हुआ था । अपने सपनो को पूरा करने के लिए 16 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं। उसके साथ ही बॉलीवुड में शुरुआत काफी स्ट्रगल में बिताई है। लेकिन इसके बाद फिल्मो में काफी अच्छी एक्टिंग की और फिर फिल्म सिटी में अच्छा नाम कमाया उसके बाद पीछे नहीं पलटीं। क्वीन, मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी फिल्मों ने कंगना रनौत को बॉलीवुड में क्वीन बना दिया था।
कंगना ने नाम के साथ खूब पैसे भी कमाया है। अब वो करोड़ों की मालकिन होने के साथ ऐशोआराम की जिंदगी जी रही है। और साथ ही कंगना के पास लक्जरी गाड़िया भी है जो देखने में बेहद सूंदर हैं। कंगना एक फिल्म बनाने के लिए करीब 15 से 17 करोड़ रुपये ख़र्च करती हैं। साथ ही विज्ञापन करने के लिए कंगना रनौत 2 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं।
मुंबई में कंगना का आलीशान फ्लैट भी है साथ ही मनाली में भी उन्होंने एक खूबसूरत बंगला खरीदा है। जोकि दिखने बेहद शानदार है साथ ही कंगना को लग्जरी गाड़ियों की भी काफी शौकीन है उनके पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है। गाड़ियों की लुक देखने लाजवाब है साथ ही कंगना के इंटरनेट पर मौजूद आकड़ों के मुताबिक कंगना 96 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। कंगना का मनाली वाला बंगला उनका सबसे महंगी प्रॉपर्टी माना जाता है।
महल जैसा दिखने वाला घर
खूबसूरत पहाड़ के बीच कंगना ने महल जैसा घर बनवाया है जोकि शहर मनाली बनवाया गया है कंगना ने महल जैसा घर बनवाने के लिए 30 करोड़ खर्च किए है। कंगना ने मनाली में सबसे पहले 10 करोड़ की जमीन खरीदी थी। उसके बाद इस जमीन पर 20 करोड़ की लागत से शानदार आलीशान बंगला बनवाया है।
पहाड़ी क्षेत्र के इस घर की खासियत
वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए 7600 स्क्वेयर फीट में फैले कंगना के महल को बनाया गया है साथ ही ये घर पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है। विटेंज तरीके से बने कंगना के इस घर में कुल 8 कमरे हैं। साथ ही यह घर नदी के पत्थरों, स्लेट और पहाड़ी लकड़ियों से बना हैं। उनके घर का निमार्ण पहाड़ी क्षेत्र में किया गया है। जोकि दिखने में किसी महल से कम नहीं है
कंगना के महल में 8 कमरे है साथ ही डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम भी है। इसकेअलावा अलग से एक योगा रूम भी बनवाया है। कगंना ने घर की छत पर रूफ ग्लास लगवाया गया है। कंगना के घर में पहाड़ी लकड़ी से बनी सीढ़ियां हैं, इसके साथ घर में पुरानी पेंटिंग्स और तस्वीरों से सजाया गया है। जोकि देखने में काफी सूंदर लगता है।
कंगना के महल में बेहद शानदार फर्नीचर की सजावट आपको देखने को मिलने वाली हैं। इस बंगले को अंदर से शबनम गुप्ता ने तैयार किया था और साथ ही घर को बहार से बनाने में उन्हें 9 महीनों का वक्त लगा था।
कंगना रनौत के घर की बालकनी से पहाड़ों और नदियों का नजारा अद्भूत देखने को मिलता है। उनके घर की खिड़कीयो से बर्फ से लदी पहाड़ियाो को देखने का नजारा मिलता हैं। कंगना रनौत जब भी काम से फ्री में होती हैं तो वह अपने वक्त बिताने के लिए मनाली वाले घर जाती है। और अपने परिवार के साथ वक्त गुजारती हैं। जिससे कंगना रनौत को काफी सकून मिला है