News24hourshub

10वीं पास पर निकली होमगार्ड की भर्ती, जाने किस तरह करे आवेदन

इस नौकरी का था लोगो को बेसब्री से इंतजार। यह भर्ती झारखंड के धनबाद में होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है
 | 
post

News 24Hours Hub: लोगो ने बढ़-चढ़ कर इस नौकरी में आवेदन किया।  कम पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए यहां बेहतरीन नौकरियां लेकर आए हैं. यहां बताई गई नौकरियां 7वीं से लेकर 10वीं पास तक के लिए हैं. इस भर्ती प्रकिया से 1478 पद भरे जाने हैं. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. होमगार्ड वैकेंसी का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट dhanbad.nic.in पर चेक किया जा सकता है. इच्छुक लोग जल्द ही अपना आवेदन कर सकते है। 

यह भर्ती झारखंड के धनबाद में होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. इस भर्ती के लिए  फॉर्म जिला कमांडेंट, झारखंड होमगार्ड, धनबाद से प्राप्त कर सकते हैं. झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन की करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 है. 

नोटिफिकशन के मुताबिक झारखंड में 1478 होमागार्ड के पदों को भरा जाएगा. 638 वैकेंसी ग्रामीण इलाकों के लिए हैं और 840 पद शहरी इलाकों के लिए हैं. आयु सीमा की बात करें तो होमगार्ड भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 19 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए.

झारखंड में हो रही होमागर्ड जवानों की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 319 महिला होमगार्ड की भर्ती होगी और शहरी क्षेत्रों में 420 महिला होमगार्ड की भर्ती होगी. इस तरह कुल 739 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

पढ़ाई की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के कैंडिडेट्स के लिए 7वीं पास होना चाहिए वहीं शहरी क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन फीस की बात करें तो कैंडिडेट को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो आवासीय प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि होने चाहिए.

होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक लिमिट्स 

लंबाई : जनरल/ओबीसी- 162 सेमी, एससी/एसटी- 157 सेमी, महिला- 148 सेमी
सीना : जरल/ओबीसी- 79 सेमी, एससी/एसटी-76 सेमी