UP रोडवेज में निकली भर्ती, कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती की है आज अंतिम तिथि, जाने कैसे फार्म भरे
News 24Hours Hub: UP रोडवेज में भर्ती होने वाले लोगो के पास है सुनेहरा मौका, जल्दी से करे आवेदन . दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है और इसके लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. इस भर्ती के जरिए गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में कुल 107 पदों को भरा जाएगा. जो लोग फार्म भरना चाहते है तो वह ऑफिसियल वेबसीटे पर जाकर अपना आवेदन आसानी से कर सकते है sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऐज लिमिट
कंडक्टरों के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
कहा-कहा होगी भर्तीया
विभाग की तरफ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के लिए 107 पदों पर भर्तियां भी निकाली गईं हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
कंडक्टरों के पदों के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका है. जो कैंडिडेट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाएं है, वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चयन के लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स की मूल कॉपी लेकर जाना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाएं.
इसके बाद कंडक्टर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
फॉर्म की प्रति डाउनलोड कर लें.