इंडियन बैंक में निकली भर्ती, इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर निकाली भर्तियां
News 24Hours Hub: बैंक में जॉब लेने वाले लोगो के लिए सुनेहरा मौका। बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने के की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आज नोटिफिकेशन की अंतिम तिथि है
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फौरन कर दें. क्योंकि आवेदन प्रक्रिया , 28 फरवरी 2023 को बंद हो जाएगी. इच्छुक ग्रेजुएट अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पूरी तरह से पढ़ लें.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुछ पदों के लिए एमबीए की डिग्री और कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित पद में डिप्लोमा की योग्यता मांगी गई है.
वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 220 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 800 रुपये देना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175 रुपये शुल्क देना होगा. स्पेलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाता है. रिटन एग्जाम में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, इंटरव्यू राउंड के लिए भी 100 अंक निर्धारित है. लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर दिए गए careers सेक्शन में जाएं.
यहां नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
शुलिक का भुगतान करें और सबमिट कर दें.