News24hourshub

अगर आपके बाल भी टूट रहे है तो गंजापन आने से पहले अपनाए ये नुस्खा, जिससे आपके बाल होंगे घने

यदि आपके बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूट रहे है तो ये नुस्खा आपके लिए है बालो को गिरने से रोकने के लिए  सरसों-अरंडी के  तेल से रोजाना मालिश करे जिससे आपके बाल मजबूत होंगे 
 | 
Hair fall

News 24Hours Hub: सरसो का तेल बालो को नई ऊर्जा प्रदान करता है सरसों का तेल हेल्दी फैट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है इसलिए ये आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है. सरसों के तेल से आपकी स्कैल्प को स्टिमुलेट करने में मदद मिलती है. और अरंडी का तेल भी बहुत से गुणों से भरा होता है और इससे आपके सर दर्द को भी आराम मिलेगा। 

 ऐसे में जब आप इन दोनों तेलों को एक साथ मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगती है. इसलिए आज हम आपके लिए बालों में सरसों-अरंडी का तेल लगाने का तरीका और फायदे लेकर आए हैं. इससे आपके बाल तो बढ़ते ही हैं साथ ही आपके बाल मजबूत, घने और चमकदार भी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं 

बालों के लिए ऐसे बनाएं सरसों-अरंडी का तेल

सरसों-अरंडी का तेल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.फिर आप इसमें बराबर मात्रा में सरसों और अरंडी का तेल डालें.इसके बाद आप तेल के इस मिक्चर को हल्का सा गर्म कर लें.फिर आप इसको अपने बालों में सीधे तौर पर अप्लाई कर लें.बालों में सरसों-अरंडी का तेल लगाने के लाभ 

इससे बालों मेें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. इससे आपके बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है जिससे आपके बाल मजबूत बनते हैं.ये तेल बालों में मौजूद डैंड्रफ की छुट्टी कर देते हैं. 
इस तेल के रेगुलर इस्तेमाल से बाल मोटे, लंबे, शाइनी और घने बनते हैं. 

इस बात का रखें खास ध्यान 

एक्सपर्ट्स का मानें तो बाल धोने से कम से कम 4 घंटे पहले इस तेल से अपने बालों की मसाज करें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको करीब 2-3 बार लगा सकते हैं.