पेट की जलन दूर के लिए खाये पुदीने की चटनी, तो करे ऐसे मिनटों में तैयार
News 24Hours Hub: पुदीना चटनी रेसिपी सर्दियों के बाद अब मौसम में गर्मी का एहसास होने लगा है. बदलते मौसम के बीच अब पुदीना चटनी को खाने की शुरुआत की जा सकती है. पुदीना में एंटी इन्फामेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. भारतीय खाने में चटनी हमेशा से ही अहम हिस्सा रही है.
मौसम के हिसाब से खाने में चटनी को शामिल किया जाता है. यही वजह है कि हमारे यहां चटनी की ढेरों वैराइटीज को बनाकर खाया जाता है. मौसम में बदलाव के बाद अब दिन में गर्मी और रात में ठंडक सी महसूस होने लगी है,
ऐसी सूरत में कई लोगों को एसिडिटी और पेट में जलन की शिकायत होती है. पुदीना की चटनी खाकर आप इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं. पुदीना चटनी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होती है.
पुदीना चटनी बनाने के लिए समान
पुदीना पत्ते – 2 कप
हरा धनिया – 1 कप
प्याज – 3/4 कप
चीनी – 1 टेबलस्पून
नींबू रस – 1 टेबलस्पून
मोटी हरी मिर्च – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
पुदीना चटनी बनाने की विधि
पुदीना चटनी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना और धनिया पत्ती को बारीक-बारीक काट लें. अब प्याज को लें और उसके भी बारीक टुकड़े कर लें. अगर आप प्याज नहीं खाते हैं तो बिना प्याज के भी पुदीना चटनी बना सकते हैं.
अब एक कटोरी में नींबू को निचोड़कर उसका रस निकाल लें. इसके बाद हरी मिर्च को काट लें. अब मिक्सर जार में बारीक कटा हरा धनिया, पुदीना पत्ती डाल दें. इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज डालें.
इन सामग्रियों को डालने के बाद जार के अंदर नींबू रस, कटी हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक मिक्स कर ले, इसके बाद एक चौथाई कप पानी डालकर जार को बन्द कर दे.और फीर सारी सामग्री को मिक्स करें. मिक्सर को 2-3 बार चलाते हुए चटनी को पीसें. ध्यान रखें कि चटनी को पीसने के दौरान बहुत ज्यादा बारीक न पीसें.
अब चटनी को एक ब्रतन में निकाल लें. पुदीना चटनी खान के लिए तैयार है. इसे लंच या डिनर के साथ खाया जा सकता है.