News24hourshub

योगी सरकार लाई बेटियों के लिए नई स्किम, जाने कितने मिलेंगे पैसे ​​​​​​​

उत्तर प्रदेश सरकार की और से बेटियों के लिए नई स्कीम ला रही है जिसके चलते
बेटियों को काफी लाभ प्राप्त होगा। सरकार ने इस योजना का नाम इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना रखा है। 
 | 
yogi

News 24Hours Hub: यह योजना योगी सरकार की तरफ से बनाई जा रही है जिसके चलते देश की बेटियों को काफी लाभ मिलेगा। आज हम आपको यह बतायेगे की सरकार कौन सी योजना  चला रही है। इस योजना के अंतर्गत 2023 के तहत एक परिवार में दो बालिकाओं के अभिभावकों या माता-पिता को मौद्रिक सहायता प्रदान करती है. जिसके चलते  लड़कियों के माता-पिता को बेटी की शादी करने में काफी साहयता मिल जाती है। इस योजना की शुरुआत 25 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में सबसे पहले शुरू की गई थी। 

यह योजना बालिका वाले परिवारों के लिए काफी अहम है। जिन लोगो की बेटिया है उन्हें इस योजना के तहत 15,000 रुपये मिलेंगे. इस योजना के तहत लड़कियों को काफी सहयता भी प्राप्त होगा जिसके चलते वो अपनी पढ़ाई जल्द ही पूरी कर पायेगी। सरकार का खास उद्देश्य सकारात्मक सोच के विकास में मदद करने के साथ-साथ किसी भी कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना और बेटियों की विकास में काफी सहयता करना है ताकि देश तरकी की रह पर तेजी से आगे बढ़ सके। 

इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटिया ही उठा सकती है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और वे लड़किया उत्तर प्रदेश की स्थानीय निवासी भी होनी चाहिए। परिवार की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं  होनी चाहिए. और इस योजना के तहत लड़की का अकाउंट 3 महीने के अंदर की खुलवा सकते है। और इस  लाभ प्राप्त कर सकते है। 

उत्तर प्रदेश सर्कार ये 15000 रूपी लोगो को 6 किस्तों में दिए जायेगे। जन्म के पहले वर्ष में बालिका के टीकाकरण के बाद- 1,000 रुपये दिए जायेगे। बच्चे के पहली कक्षा में प्रवेश पर- 2,000 रुपयेदिए जायेगे। बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश पर- 2,000 रुपये। नौवीं कक्षा में बालिका के प्रवेश पर- 3,000 रुपये सरकार द्वारा दिए जायेगे। जिससे आम आदमी को काफी रहत की सास मिलेगी। और बची हुई राशि सरकार द्वारा परिवार को 12 कक्षा में दे दी जाएगी।  

सरकार उनके लिए सबसे अच्छी योजना लेकर आयी है। बेटियों के प्रति नाकारत्मक सोच के कारण वे हमेशा से स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मौलिका अधिकारों से वंचित रह जाती हैं. इस बार उत्तर प्रदेश की लड़किया इस अधिकार से वंचित नहीं रहेगी क्युकी सरकार ने ये योजना खास बेटियों के लिए बनाई है ताकि देश की बेटिया अपनी तरकी की रह पर आगे बढ़ सके और देश का नाम रोशन कर सके।  खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत बेटियों को राज्य सरकार की तरफ से 15,000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर सरकार द्वारा दिया जाता है. जिससे गरीब परिवारों को काफी सहयता मिलेगी। इस योजना के तहत देशी की बेटिया अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी कर पायेगी और अपना भविष्या बना पायेगी।