News24hourshub

Today LPG price: होली से पहले फूटा महंगाई कहर, LPG सिलेंडर के दामो में आई बढ़ोतरी, जानें LPG सिलेंडर का ताजा रेट

मार्च के पहले दिन आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव 50 रुपए बढ़ गए है. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का  आम जनता को मिलेंगा 
 | 
cylinder price today

News 24Hours Hub: मार्च के पहले दिन महंगाई का लगा बड़ा झटका लगा है. महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ  दिल्ली में घरेलू  सिलेंडर LPG 1103 रुपये का हो गया है. होली से पहले ही आम जनता को  इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

change  price
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है. 

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा. जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं.