Indian Railway ने किये कुछ खास बदलाव, अगर आप भी ट्रैन में सफर करते है तो ये अपडेट है आपके लिए
News 24Hours Hub: Indian Railway ने ट्रेनों के टाईमटेबल में कुछ खास बदलाव किये है जिसके चलते लोगो को अब रेल के टाइम के मुताबिक घर से निकलना होगा। ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. इसके चलते लोगो को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपने भी ट्रेन का टिकट करा रखा है तो कहीं आपके ट्रेन के टाइम में भी तो बदलाव नहीं हो गया है. आइए फटाफट चेक कर लीजिए. मार्च के महीने में सफर करने वालों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
रेलवे ने दी नए टाईमटेबल की जानकारी
आपको बता दें दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है, जिसका असर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा.
ट्रेन नंबर - 17302 DWR-MYS एक्सप्रेस- 21.05 बजे के बजाए अब 22.10 पर निकलकर अगले दिन 7.00 बजे के बजाए 7.10 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का नया समय 6 मार्च से लागू होगा.
ट्रेन नंबर - 12630 - NZM-YPR संपर्कक्रांति एक्सप्रेस अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी और इस ट्रेन का नया टाइम टेबर 8 मार्च से लागू हो रहा है.
ट्रेन नंबर - 16590 - MRJ-SBC एक्सप्रेस 23.59 के बजाए 23.50 पर चलेगी और इस ट्रेन का नया टाइम टेबर 6 मार्च से लागू होगा. यानी 6 तारीख के बाद यह ट्रेन अपने नए समय पर चलेगी.
ट्रेन नंबर - 22686 CDG-YPR एक्सप्रेस के भी समय में बदलाव हो गया है. यह ट्रेन अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी और इस ट्रेन का नया टाइम टेबर 4 मार्च से लागू हो रहा है.
ट्रेन नंबर - 16542 PVR-YPR एक्सप्रेस के समय में भी चेंज हो गया है. यह ट्रेन अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी और ट्रेन का नया समय टाइम टेबर 10 मार्च से लागू हो जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं आप संपर्क
इसके अलावा दक्षिण पश्चिम रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन भी ट्रेनों के टाइम में बदलाव हो रहा है. ट्रेनों के समय को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आपको सभी जानकारी मिल जाएगा.