PPF Schem में मोदी सरकार ने लोगो को दी बड़ी खुशखबरी, इस Scheme वाले लोगो की हो गई बल्ले बल्ले।
News 24Hours Hub: केंद्र सरकार ने आम जनता को दी बड़ी सौगात जिसके चलते आम जनता को काफी फायदा भी प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार की तरफ से कई सरकारी योजनाओं का फायदा आम जनता को काफी मिल रहा है, लेकिन अगर आपने भी अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन किया हुआ है तो आपके लिए ये खुशखबरी है. अब मैच्योरिटी के बाद में पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आपको बड़ा फायदा
प्राप्त होने वाला है. इसके बारे में सरकार ने काफी जानकारी दी है. तो आप भी अपना अकाउंट ओपन कराने से पहले इन बातो को जान ले।
PPF Schem में मिल रहा है मोट ब्याज
पीपीएफ एक तरह की टैक्स सेविंग्स और बेहतर रिटर्न पाने वाली अच्छी स्कीम है. इस योजना के जरिए आपको मैच्योरिटी पर लोगो को लाखों का फायदा मिल जाता है. पीपीएफ योजना 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान के जरिए में शुरू हुई थी. इस समय पर इस योजना में 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा लोगो को मिल रहा है.
ब्याज की दरें बॉन्ड यील्ड से जुड़ी हैं
PPF Scheme पर ब्याज दरें 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड से जुड़ी है. पीपीएफ पर ब्याज दर पिछले तीन महीनों में औसत बॉन्ड यील्ड के आधार पर तिमाही की शुरुआत में ही तय कर दी जाती है.
पैसा ना निकालने पर
अगर आप 15 साल बाद मैच्योर होने के बाद अपने पीपीएफ खाते से अपना पैसा नहीं बाहर निकालते हैं, तो खाते को डिफॉल्ट रूप से आगे बढ़ा दिया जाएगा. आपका पीपीएफ कॉर्पस सरकार के जरिए तय विस्तार पर ब्याज को अपनी और आकर्षित करता रहेगा.
15 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलेंगे PPF Scheme के फायदे
जब आपका पीपीएफ खाता परिपक्व होता है तो आपके पास पहला विकल्प यही होता है कि आप खाते को बंद करने और पूरी राशि निकालने का विकल्प का चयन कर सकते हैं.
आपके पास दूसरा विकल्प भी है कि आप अपना खाता बंद बिलकुल न करें और परिपक्वता के बाद 5 साल के ब्लॉक मेंनया पैसा जमा किये बिना अवधि बढ़ा दें.
मैच्योर पीपीएफ खाते के साथ आपके लिए तीसरा विकल्प भी है कि आप नए डिपॉजिट के साथ अवधि को आगे बढ़ा सकते हैं. फिर से कार्यकाल को 5 साल के ब्लॉक के लिए आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
महीने में एकबार राशि जमा होती है
आप पीपीएफ मे कम से कम 1 साल मे 500 रुपये तक जमा कर सकते हैं अगर आप पीपीएफ मे 1 साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा करवा देते है हैं तो आपको इसमे टैक्स छूट का लाभ काफी मिलता है.आप चाहे तो इसमे हर महीने पैसे जमा भी कर सकते हैं.