News24hourshub

हरियाणा में 180 गज से कम एरिया में बने फ्लोर के रजिस्ट्रेशन का रास्ता खुला, फ्लोर वाइज वाले घरो को हुआ फायदा

पंचकूला निवासी धीरज कक्कड़ के मुताबिक हरियाणा में ऐसे हजारों फ्लोर ओनर हैं जिनकी मंजिल 180 गज से कम है वे अब अपनी रजिस्ट्री करवा सकते है। 

 | 
floor 180 gujg

News 24Hour HUb: हरियाणा सरकार ने घरो को लेकर बनाये नए रूल। ऐसे में बड़ा पेंच तब फंसता था जब फ्लोर का मालिक जरूरत पड़ने पर उसे ट्रांसफर या बेचना चाहता था. इन सबके पीछे बिल्डर लॉबी का भी हाथ बताया जा रहा था अब इन 180 गज से कम एरिया में बने फ्लोर के रजिस्ट्रेशन का रास्ता खुल गया है. हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के महानिदेशक टीएल सत्यप्रकाश ने इसकी पुष्टि की. अब लोग आसानी से करवा सकते है अपने घर की रजिस्ट्री  

गुरुग्राम के एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी मीनाक्षी के मुताबिक, उन्होंने गुरुग्राम में 2004 में एक नामी बिल्डर एजेंसी से 172 गज का फ्लोर लिया था लेकिन आज तक वह उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था. हरियाणा गजट में भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने नवंबर 2022 में आरटीआई से जानकारी मांगी थी लेकिन चार के बाद भी जवाब नहीं मिला है

लोगों को मिलेगा बेहद फायदा

पंचकूला निवासी धीरज कक्कड़ के मुताबिक हरियाणा में ऐसे हजारों फ्लोर ओनर हैं जिनकी मंजिल 180 गज से कम है और चाहकर भी ये लोग अपने घरों की रजिस्ट्री नहीं करा पाते थे. अब उन हजारों लोगों को निश्चित रूप से इन आदेशों का लाभ मिलेगा. वहीं, यह भी पता चला है 

 बिल्डर लॉबी 180 गज से कम के ऐसे फ्लोर को बिना रजिस्ट्री के एग्रीमेंट पर बेच देते थे ताकि बेचने की स्थिति में यह फ्लोर उनके जरिए ही अगले ग्राहक को बेचा जा सके. अब इन बिल्डरों का एकाधिकार कम होगा. जिससे लोगों को लाभ मिलेगा.