News24hourshub

Today Gold, Silver Price: सोने के दामों में आई तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानें आज शाम का ताजा भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजारो में गुरुवार शाम को सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. और सोने की कीमतों उछाल आया है  जानिए आज के नए रेट  
 | 
gold silver price today

News 24Hours Hub, New Delhi: सोने की कीमत में आज उछाल देखने को मिल रहा है और वहीं चांदी की कीमतो में गिरावट आई  है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 57,450 रुपये हो गया है.और वही एक किलो चांदी के रेट कम हो गए हैं और अब चांदी 66,535 रुपये में बिक रही है. यह जानकारी HDFC Securities ने दी है.

दिल्ली में सर्राफा बाजार में गुरुवार की शाम सोना 380 रुपये की मजबूती के साथ 57,450  रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. और पिछली कारोबारी  में सोना 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंची चांदी?

इसी तरह चांदी की कीमत भी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 380 रुपये की तेजी के साथ 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.’’

विदेशी बाजारों में सोने में आई गिरावट

विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

फरवरी में 24 फीसदी बढ़ा जेम्स और ज्वेलरी निर्यात  

मध्य पूर्व और चीन के बाजारों में मांग में सुधार से फरवरी, 2023 में भारत का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपये रहा   जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी ने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 के दौरान जेम्स और ज्वेलरी  का कुल निर्यात 23,326.80 करोड़ रुपये रहा था.

और वही फरवरी 2023 में, कटे और पॉलिश किए गए हीरे का कुल निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 19,582.38 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में 14,841.90 करोड़ रुपये था.