News24hourshub

जुलाई में केंद्रीय कर्मचार‍ियों को मिल सकती है खुशखबरी, DA में हो सकती है बढ़ोतरी

Aicpi Index January 2023 के अकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है। अभी तक मोदी सरकार ने DA का एलान नहीं किया है। 
 | 
cash

News 24Hours hub, Delhi News: केंद्र की मोदी सरकार ने अभी तक जनवरी 2023 के डीए हाइक का ऐलान बिलकुल नहीं क‍िया है. हालांक‍ि सूत्रों का यह दावा है क‍ि इसे 4 प्रत‍िशत बढ़ाने का बड़ा फैसला हो चुका है. फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत की दर से महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा  है, जल्‍द ही इसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत होने तक की उम्‍मीद है. इससे केंद्र के 65 लाख कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को बहुत फायदा होगा. इसके बाद 1 जुलाई 2023 को केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में फ‍िर से हो सकती है बढ़ोतरी। 

इंडेक्स के आधार पर होगा इसमें इजाफा

यह इजाफा लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर होता है. द‍िसंबर में ग‍िरावट आने के बाद जनवरी का आंकड़ा फ‍िर से बढ़ रहा है. इस आंकड़े को देखने के बाद यही पता लग रहा है क‍ि आने वाली जुलाई में डीए में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरीहो सकती है. दरअसल, जनवरी से लेकर जून तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर ही जुलाई में डीए में बढ़ोतरी हो सकती है. जुलाई के डीए हाइक का ऐलान अक्‍सर सरकार की तरफ से स‍ितंबर में अनिवार्य क‍िया जाता है.

132.8 अंक पर पहुंचा चूका AICPI

द‍िसंबर 2022 का आंकड़ा 132.3 प्‍वाइंट पर था. प‍िछले द‍िनों जारी हुआ जनवरी 2023 का आंकड़ा 132.8 अंक तक पहुंच गया है. आने वाले समय में AICPI इससे ऊपर भी जा सकता है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि 1 जुलाई से लागू होने वाली डीए की बढ़ोतरी 4 प्रत‍िशत तक होगी. जनवरी के बाद आने वाले AICPI इंडेक्‍स के आंकड़े के आधार पर जुलाई के डीए का ऐलान क‍िया जा सकता है। 

डीए साल में दो बार ही बढ़ता है

आपको बता दें सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के तहत  केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए  साल में दो बार ही बढ़ाया जाता है. अब जनवरी 2023 के डीए का ऐलान जल्‍द ही क‍िया जाएगा. इसके बाद जुलाई 2023 के डीए की घोषणा की भी की जाएगी.

आंकड़े कौन जारी करता है 

आपको बता दें AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है क‍ि महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा होना है? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index  के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से ही जारी क‍िए जाते हैं. इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया जाता है.