News24hourshub

virat kohli ने किया पठान मूवी के गाने पर डांस, शारुख खान ने विराट से जो कहा उसे सुनकर फैंस हुए हैरान

हाल ही में शारुख खान की मूवी पठान बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है जिसके लिए शारुख खान ने एक शो रखा। जिसमे फैंस ने कई मजेदर सवाल किये उनके जवाब भी बादशान ने अपने अंदाज में दिए 
 | 
Virat

News 24Hours Hub: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान'  बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. खैर, वैलेंटाइन डे के मौके पर बादशाह खान सेशन रखा जो फैंस के लिए भी काफी सरप्राइजिंग था.

 इस सेशन के दौरान लोगों ने शाहरुख खान के कई मजेदार सवाल किए. इसी दौरान एक फैन ने विराट कोहली  और रवींद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें ये दोनों क्रिकेटर 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इसे शेयर करते हुए फैन ने शाहरुख से पूछा कि- 'आप इनके डांस के बारे में क्या कहेंगे?'

फैन के इस सवाल पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जो जवाब दिया वो आपका भी दिल जीत लेगा. खान ने कहा की विराट मुझसे अच्छा कर रहे है ये दोनों. इनसे हमें कुछ सीखना चाहिए.' आपको बता दें कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है और  इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का है

इसके अलावा  में शाहरुख के एक और फैन ने उनसे पूछा कि- 'पहले वैलेंटाइन डे पर आपने गौरी मैम को क्या गिफ्ट दिया था?' इस सवाल पर शाहरुख खान ने लिखा- 'अब तो 34 साल बीत गए हैं, मुझे याद नहीं है.'. खैर, आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 946 करोड़ का कारोबार कर दिया और बॉलीवुड में खान ने दूसरे स्टार्स की हवा निकाल दी . ऐसा ही रहा तो जल्द ही ये फिल्म एक हजार करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी. और इस फिल्म में शारुख खान के साथ दीपिका भी नजर आई है